लेकिन वही शख्स किसी ना किसी मोड़ पर किसी दूसरे के लिए उसको इतना दर्द है, इतना दुख देता है कि वो अंदर से टूट जाते हैं और जिंदगी में कभी दोबारा किसी से प्यार करने के ख्याल मात्र से भी डर जाता है। ऐसा नहीं है कि उसके अंदर की फीलिंग्स मर जाती है, वह अभी भी उतना ही प्यार करता जितना पहले करता था और उसको भूल नहीं पाता, लाख कोशिश करता है, मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे हर उस जगह पर जहाँ वह उसको मांगने के लिए गया था उसी जगह पर वह उससे दूर जाने के लिए फिर से प्रार्थना करता है और भूल जाने की दुआएं मांगता है। कि वह उसे भूल जायेे।
वो नई शुरुआत नहीं कर पाता। ऐसे ही कुछ लोगों को, उनके दिल के दर्द को, जिन्होंने बहुत धोखा खाया है जिनको यह क्या कर धोखा दिया गया है कि तुम गलत हो। गलतियां लड़के लड़कियां दोनों का ही है। अगर आप लड़कों के साथ नहीं रह सकते, आपको लगता है कि आपके मां-बाप इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे, अगर आपको एक परसेंट भी ऐसा लगता है कि आपकी शादी उससे नहीं हो सकती, आप उनके साथ नहीं रह पाएंगे तो प्लीज किसी ऐसे सच्चे और अच्छे इंसान के साथ खिलवाड़ मत करिए, जो आपको सच में प्यार करता है और आपकी इस नादानी की वजह से वह अपनी पूरी जिंदगी खराब कर लेगा। आप तो उसका दिल तोड़ कर चले जाओगे लेकिन वह उम्र भर आपसे मोहब्बत करता रहेगा, आपके चले जाने के बाद वह ना तो किसी से प्यार कर पाएगा और ना ही अकेला रह पाएगा, तो आपसे बस एक ही उम्मीद करता हूं कि आप मेरी इस पोस्ट में थोड़ा समझेंगे। इस कविता में मैंने कुछ ऐसा ही लिखा है कि जो लोग मोहब्बत करते हैं लेकिन अक्सर चाहे लड़का हो या लड़की हो धोखा खा जाते हैं मतलब वह सच्चा प्यार करते हैं लेकिन उसका जो पार्टनर होता है, वह सच्चा प्यार नहीं कर रहा होता है और टाइम पास कर रहा होता हैं। एक तरीके से वह सिर्फ उसको यूज कर रहा होता है तो ऐसे ही लोगों के लिए मैंने एक कविता लिखी थी बहुत सालों पहले आज मैं आपके सामने पेश करता हूँ।
अगर अच्छा लगे तो और भी लोगों के साथ शेयर करे।
दिए जो तूने धोखे लाखों मुझको,
उनमें से कुछ चंद हजार लिख दूँ क्या ।। 1 ।।
अपना लिख दूँ, वो सच्चा वाला प्यार,
या तेरा वह झूठा वाला प्यार लिख दूं क्या,
हमने नहीं किया था, करने को रुसवा मोहब्बत अपनी,
पर तेरा वह जरूरत के लिए इजहार, लिख दूं क्या,
दिए जो तूने धोखे लाखों मुझको,
उनमें से कुछ चंद हजार लिख दूँ क्या ।। 2 ।।
ये जो तू कहती फिरती है, नये आशिकों से अपने......
" क्या होता है कि जो धोखेबाज लड़के लड़कियाँ होते हैं, वह आपका दिल तोड़ने के बाद किसी नये के साथ जुड़ जाते हैं ओर उससे आपकी बस बुराई करते रहते हैं ताकि वो उसको एच्आआ ओर आपको बुरा समझे ऐसे ही लोगों के लिए है यह लाइनें "
यह जो तू कहती फिरती है, नए आशिक़ से अपने,
पागल है, मोहब्बत ना पा सका मेरी, टूट गए हैं सपने,
क्या बता दूँ अपनी मोहब्बत कि वो हर एक बात उनको,
तेरे साथ गुजारा, बरसात का पहला वो इतवार लिख दूं क्या,
दिए जो तूने धोखे लाखों मुझको,
उनमें से कुछ चंद हजार लिख दूँ क्या ।। 3 ।।
कई जन्मों का सोच रखा था, हमने दिल में अपने,
क्यों हमने छोड़ा सब, क्यों टूटे मेरे सारे सपने,
काटकर पंख मेरे कितना दूर तक उड़ी, सरकार जैसी तू,
तेरा वह हर साल बदलने वाला प्यार लिख दूँ क्या,
दिए जो तूने धोखे लाखों मुझको,
उनमें से कुछ चंद हजार लिख दूँ क्या ।। 4 ।।
ये जो आजकल बड़ी गौर से देख रहे हैं, लोग मुझको,
शुक्र कर चुप हूँ, ये अभी नही सही से जानते तुझको,
इशारों ही इशारों में, यह जो तू नीचा दिखा रही है हमें,
जरूरत के लिए बनी, आशिकों वाली कतार लिखूं दूँ क्या,
दिए जो तूने धोखे लाखों मुझको,
उनमें से कुछ चंद हजार लिख दूँ क्या ।। 5 ।।
पहली बार हुआ था दर्द मुझको बहुत, मानता हूं मैं,
पर अब बात वो नहीं, फितरत तेरी अच्छे से जानता हूं,
गर पूछ ले कोई हाल तेरा, आकर पास मेरे, तो बोल,
क्या कहुँ, जहन से है या हैं फितरत से वह बीमार लिख दूं क्या,
दिए जो तूने धोखे लाखों मुझको,
उनमें से कुछ चंद हजार लिख दूँ क्या ।। 6 ।।
📝✍️HEMRAJ
0 Comments